राज्य
पूर्व मंत्री #पीसी शर्मा ने पिछले दिनों हुई #बारिश के बाद बरबाद हुई गेहूं को लेकर एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है #मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि किसान इस वक्त बहुत परेशान है कई #गेहू गाड़ियां अभी भी विक्रय केंद्र पर खड़ी हुई है और जिन किसानों की गेहूं बिक चुके हैं उनका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है वहीं बारिश में खुले में रखी गेहूं भी खराब हो गई है।