1 मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह 9 बजे से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई पहला पेपर केमिस्ट्री का रहा। इसके बाद दोपहर 2 से 5 बजे के बीच भूगोल की परीक्षा आयोजित की जाना है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश देने से पहले उनके हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाए गए इसके साथ ही थर्मल स्कैनर से उनका तापमान भी जांचा गया। 2 मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9694 पर पहुंच गया है। अब तक 6536 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2692 एक्टिव मरीज हैं। मंगलवार सुबह भोपाल में 56 केस मिले। यहां अब 1878 केस हो गए हैं। 3 ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में रहते हुए लोकसभा चुनाव हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव के दो भाई मुंगावली में कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए. यह दावा कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने किया है. 4 चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा है कि दिग्विजय किस हैसियत से मेरे चुनाव लड़ने का विरोध कर रहे हैं. 5 राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को सागर हाईवे पर चाय ऑफर करने वाले सागर आईजी अनिल शर्मा की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसे अधिकारियों का रहते निष्पक्ष उपचुनाव संभव नहीं है. 6 सोमवार को इंदौर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस की वादाखिलाफी के खिलाफ जब उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आवाज उठाई तो उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. 7 मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी सिर्फ सरकार बचाने में लगे रहे और कोरोना इंदौर में जड़ें जमा कर पूरे प्रदेश में फैल गया. उन्होंने खेल प्रशाल हाल के कार्यक्रम में कहा कि केंद्र छोटे कारोबारियों के साथ रेहड़ी वालों को भी लोन देगा जिसका ब्याज सरकार भरेगी. 8 भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 138 वर्चुअल रैली करेगी. 10 जून को नितिन गडकरी का संबोधन होगा. पत्रिका 9 दूसरे राज्यों से मध्यप्रदेश लौटे आधे से ज्यादा प्रवासी मजदूर 30 साल से कम उम्र के हैं. इनमें असंगठित क्षेत्र के 30.4ः हैं. 55 हजार गांव तथा 380 शहरों - कदमों में सर्वे के बाद यह तथ्य सामने आया है. दैनिक भास्कर 10 मध्यप्रदेश में अब तक 1.27 लाख करोड़ टन गेहूं की खरीद का रिकॉर्ड बना है. खरीद के मामले में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है पंजाब भी पीछे है. यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 14 लाख किसानों को हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.