Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jun-2020

1 ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 79 दिनों के बाद आज सुबह भक्तों का प्रवेश शुरू हुआ। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। दर्शनार्थियों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। 2 कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर आज से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां तेज हो जाएंगी। यहां शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर सभी खुल जाएंगे। ग्वालियर में जिला प्रशासन इस बारे में आज निर्णय लेगा। इंदौर में मंगलवार को इस बारे में फैसला लिया जाएगा। भोपाल जिले में भी कलेक्टर ने सिंगल और मल्टी ब्रांड मॉल, होटल, रेस्टोरेंट केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। 3 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में दो कोयला खदानों के शुभारंभ पर कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खदान शुरू करने की प्रक्रिया लंबी होती है. 4 मीडिया से चर्चा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पैसा लेकर गद्दारी करने वालों को उपचुनाव में जनता हराएगी. सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपए दिए हैं. 5 दिग्विजय के आरोप पर टिप्पणी करते हुए तुलसी सिलावट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह की बात शोभा नहीं देती अब उनको तबादले की याद आ रही है. आरोप एकदम निराधार हैं. 6 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में सिर्फ पांच मंत्रियों की संख्या पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने ट्वीट करके कहा है कि मुख्यमंत्री कोर्ट जाने को मजबूर कर रहे हैं. 7 भारतीय जनता पार्टी ने 24 सीटों पर उपचुनाव के लिए 22 सदस्यीय कोर टीम बना दी है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनेक दिग्गज नेता शामिल हैं. 8 उपचुनाव के पहले ग्वालियर - चंबल में अपनों को साधने की कवायद में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 4 पूर्व मंत्रियों जयभान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा, माया सिंह, ध्यानेंद्र सिंह से मुलाकात की. उन्होंने मीडिया से कहा कि जब कुछ डैमेज ही नहीं है तो कंट्रोल किस बात का. 9 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. चौहान कोरोना की समीक्षा तथा 7300 करोड़ के निवेश की हकीकत जानने जा रहे हैं. 10 मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कर्ज माफी का वादा करके पिछली कांग्रेस सरकार में किसानों के साथ धोखा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा कर उन्हें जेल भिजवाएंगे.