#मध्यप्रदेश में 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं। सरकार ने सभी तैयारियां कर ली है। इसके लिए #गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक स्थलों पर #सैनिटाइजर मशीन लगाई जाएगी, तभी श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। लेकिन इसे लेकर कुछ संस्थाओं ने #विरोध करना शुरू कर दिया है| #संस्कृतिबचाओमंच व पुजारियों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री #नरोत्तममिश्रा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पं.चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि मंदिरों में सैनिटाइजर का उपयोग हम लोग नहीं करेंगे, क्योंकि उसमें 64 परसेंट से ज्यादा अल्कोहल होता है। और #शराब से हाथ धोकर भक्त भी अपवित्र होगा और मंदिर भी। उन्होने गृह मंत्री से सैनेटाइजर की बजाय मंदिरों में हाथ धोने वाली पानी की टंकी और वॉशबेसिन लगवाए जाने की मांग की है।