Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jun-2020

1 #कोरोना संक्रमण के बीच एमपी के #जबलपुर में जिले के स्वास्थ्य विभाग में राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. विभाग के सबसे बड़े अधिकारी #सीएमएचओ #मनीष मिश्रा व सिविल सर्जन डॉ. #राजकुमार चौधरी को हटा दिया गया है. अगले सीएमचओ वरिष्ठ मनोचिकित्सक #रत्नेश कुररिया होंगे, जबकि सिविल सर्जन के पद पर डा. सीबी अरोरा को नियुक्त किया गया है. 2 #अनलॉक1 में शहर काफी हद तक खुल गया है। ग्रीन जोन वाले 65 वार्डों मे आड इवन भी खत्म है। जिला प्रशासन बार बार चुनौती बढऩे का इशारा कर रहा है। फिर भी कई व्यापारी नियम कानून की धज्जीयां उड़ा रहे हैं। खास कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिन शो रूम में होम डिलेवरी या ऑन लाइन बुकिंग की जा रही है वहां तो फिर भी स्थिति ठीक है। कुछ जगह विशेषकर #ऑटोमोबाइल्स शॉप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न तो दुकानदार कर रहा है न ग्राहक है। बहुत से लोग बिना मास्क के भी घूम रहे है। मुख्य बाजार में जहां व्यापारी संघ सक्रिय है वहां अनुशासन दिखाई देता है। सेनेटाइजिंग का काम शुरू शुरू में किया गया। अब इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। व्यापारी अपने खर्च पर सेनेटाइजिंग से बच रहे है। कुल मिलाकर अब व्यापारी वर्ग के साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा हो गया है। 3 जबलपुर में छोटी #ओमती का क्षेत्र कोरोना का नया #हॉट स्पॉट बनकर उभरा है।पिछले कुछ ही दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज यहां सामने आए है। प्रशासन ने इसे कण्टेन्मेंट जोन घोषित किया है, गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया मौजूद रहे और प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां दौरा किया और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।प्रशासन का कहना है कि लोग जितनी ज्यादा सावधानी बरतेंगे उतनी ही कोरोना से जंग आसान होगी। और साथ ही दैनिक उपयोगी जरूरतों की सामग्री दूध -सब्जी आदि प्रशासन उपलब्ध कराएगी । 4 सांसद #राकेश सिंह के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद उनका दबदबा कमजोर हुआ है लेकिन स्थानीय संगठन #रानीताल स्थित भाजपा संगठन कार्यालय में लगे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का फ्लैक्स हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।... प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जब पहली बार 3 जून को #विष्णुदत्त शर्मा का आगमन हुआ तब आनन-फानन में रानीताल भाजपा कार्यालय में बाहर और अंदर लगे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का फ्लैक्स हटाकर नगर संगठन ने वी.डी. शर्मा का फ्लैक्स लगवाया जबकि राकेश सिंह के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद फ्लैक्स बदलवाने शिकवा-शिकायत होती रही लेकिन नाराजगी से बचने और अपने आप को खास बताने के चक्कर में संगठन के जिम्मेवारों ने फ्लैक्स हटाने की जहमत नहीं उठाई। बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के प्रवास को देखते हुए फ्लैक्स हटाया गया। चर्चा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के समर्थकों ने काफी समय पहले ही फ्लैक्स का मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष के कानों तक पहुंचा चुके थे। 5 या तो इसके पीछे उपेक्षा वजह हो सकती है वाकई में अफसरशाही मनमानी कर रही या फिर अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसा किया जा रहा है।... कुछ दिनों से शहर के तीन भाजपा के पूर्व #विधायक जिस तरह खुलकर प्रशासन को आड़े हाथ लेकर ज्ञापनबाजी कर रहे हैं उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यदि जनता से जुड़े मुद्दों और जनसमस्याएं को लेकर यदि जनता का नेता होने के नाते उनको आवाज उठानी थी तो पहले उनको पार्टी फोरम में यह बात पहुंचाना थी और वहां कोई सुनवाई नहीं होती तो उनका सार्वजनिक रूप से विरोध प्रगट करना जायज था। वैसे एक कटु सत्य यह भी है की यदि विधानसभा चुनाव में प्रदेश और नगर संगठन ईमानदारी से मेहनत करता तो आज शहर की आठ में से कम से कम पांच-छह सीट भाजपा के कब्जे में होती। 6 #मझौली थाना अंतर्गत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से हिरन नदी में अवैध रेत खनन किया जा रहा था जिसकी शिकायत रघुराज दादा द्वारा की गई थी पर उन माफियाओं को जानकारी लगी तो उन्होंने रघुराज दादा को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके चलते उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा । 7 केद्र की #मोदी सरकार के दूसरे कार्य़काल के 1 साल पूरे होने को लेकर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां गिना रहे है तो कहीं लोगो को राशन किट बांटी जा रही है। इसी क्रम में जबलपुर में #भाजपा नगर अध्यक्ष जी. एस ठाकुर और विवेक शर्मा की अध्यक्षता मे भा.जा.पा नेता हिमांशु तिवारी, और साथियों ने अरविन्द वार्ड के युवा नेता अमित जाट के नेतृत्व में बेलबाग स्कूल में 150 परिवारों को राशन किट,फल और जरूरत के समान का वितरण किया गया। 8 #पाटन के कटिया लोहरी ग्राम में एक #चीतल की खून से लथपथ लाश पड़ी पाई गई। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि कुत्तों के हमले से चीतल की मौत हुई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया था। माना जा रहा है कि चीतल भटक कर गांव में घुस रहा होगा तभी गांव के कुत्तों ने घेरकर चीतल पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब खून से लथपथ चीतल की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने वन विभाग को बुलाकर लाश वन विभाग के हवाले की। 9 #नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा समिति के द्वारा #भेड़ाघाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई है जिला प्रशासन एवं पुलिस के आग्रह पर समिति ने निर्णय लिया है की 5 जून पूर्णिमा दिन शुक्रवार को हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट ना कर आकर घर में ही मां नर्मदा कलश या नर्मदा मैया की फोटो तुलसी मैया का गमला की 108 परिक्रमा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होगी परिक्रमा करते समय नाम संकीर्तन अवश्य करें यह 281वि परिक्रमा है समिति ने परिेक्रमा वासियों से आग्रह किया है बिल्कुल भी भेड़ाघाट ना आए मां नर्मदा को आराध्य मानकर कोविड-19 से कैसे मुक्ति मिले परिक्रमा के समय इसका ध्यान रखें