Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
05-Jun-2020

1 सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. करीब 300 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त के साथ ही सेंसेक्‍स 34 हजार अंक को पार कर गया.अगर निफ्टी की बात करें तो ये करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 10, 100 अंक के पार कारोबार कर रहा था. 2 बीते 25 मार्च से अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो को एक के बाद एक 6 बड़े विदेशी निवेश मिल चुके हैं. इस बार रिलायंस जियो में निवेश अबुधाबी की कंपनी ने की है. 3 जिस तरह हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम जारी होते हैं, वैसे ही अब पैसों की लेनदेन के आंकड़े भी दिए जाएंगे. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने देशभर में विभिन्न भुगतान प्रणालियों से होने वाले लेनदेन के दैनिक आधार पर जानकारी देने की शुरुआत की है. 4 देश के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने भी अब सेविंग खातों में दिए जाने वाले ब्याज में कटौती का ऐलान किया है. नया फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है. 5 भगोड़े शराब कारोबारी और बैंकों के 9000 करोड़ रुपये के कर्जदार विजय माल्या को लंदन से भारत लाने में कुछ और वक्त लग सकता है. इससे पहले अटकलें लग रही थीं कि माल्या जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है.