Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jun-2020

1 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा मोदी ने जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार के दुसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर उनके कामों की जानकारी दी। उन्हहोने प्रदेश भाजपा संकल्प पत्र जारी करेगी, जिसमें सरकार के उपलब्धियों की जानकारी होगी । वहीं उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के अंदर वर्चूअल रैली का आयोजन 10 जून को होगा 2 जबलपुर के गढ़ा मे रहने वाली 8 साल की इस मासूम की माँ की का बीमारी के बाद निधन हो गया। बच्ची की इस हालत को देख पूरा मोहल्ला गमगीन है। गढ़ा स्थित त्रिपुरी चौक में रहने वाली पार्वती ठाकुर का मंगलवार को बीमारी के बाद निधन हो गया। पार्वती के पति का कुछ साल पहले निधन हो गया था। उसके बाद से वह एक नर्स के यहाँ रहकर उनके बच्चो के साथ साथ अपनी बच्ची की भी देखरेख करती थी। 8 साल की मासूम को इतना भी नही पता था कि वो क्या कर रही है। मोक्ष संस्था ने बच्ची के हाथों उसकी माँ का अंतिम संस्कार करवाया 3 थाने में जन्मदिन मनाने वाली महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गाडरवारा थाने में लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर खुद का जन्मदिन मनाने के मामले में थाना प्रभारी अर्चना नागर को निलंबित कर दिया गया है। महिला थाना प्रभारी को एक ही थाने से लगातार दूसरी बार लाइन अटैच किया गया है। 4 कोरोनॉ लॉकडाउन की वजह से गरीबो के जीवनयापन में आने वाली कठिनाई को दूर करने प्रसाशन एवँ रेडक्रॉस की मदद से निर्मलचंद जैन वार्ड के 351 परिवारों को सांसद राकेश सिंह की मंशानुरूप विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष ठाकुर एवं रेड क्रॉस के सचिव आशीष दीक्षित की उपस्थिति में भाजपा नेता संदीप राठौर के संयोजन में राशन किट का वितरण किया गया। 5 जबलपुर के दूध डेयरी संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें सुबह 6. 30 बजे गौर चौकी के पास लाल रंग की कार में 4 5 लोग थे उन्होने पहले संचालक की चाबी छीनी मोबाईल छीना और उनके पास रखे 50 हजार रुपए भी छीन लिए । पुलिस ने इसे पुराना विवाद बताया है क्योंकि संचालक अपराधियों में से एक को पहचानता है । 6 कोरोना से जंग जीतने पर सर्वोदय नगर के लोगों ने लोगों ने राहत की सांस ली 3 जून को उजार पुरवा के 3 केस जो बचे थे कोरोनो से जंग जीतकर घर वापस आ गए ।अब सर्वोदय नगर में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या शून्य गई ।इस तरह 26 ठीक हो गए ।इससे 100ः परिणाम रहा। ’यहां के लोगों ने पुलिस का विशेष धन्यवाद दिया साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी आभार जताया है। 7 कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन कर चेहरे पर मास्क न लगाने वाले 22 दुकानदारों और दुकानों के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और सभी को समझाइश दी गई की अब दोबारा बिना मास्क लगाये घर से दुकान खोलने या दुकानों में काम करने न निकलें। 8 करोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। लाग डाउन होने से संगठित असंगठित मजदूरों के काम धंधा पूरी तरह से बंद हैं ।मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि आज की जरूरत के के अनुसार कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मांग की गई थी। कि उपभोक्ताओं को छूट प्रदान करते हुए उनके 3 माह के बिजली के बिल पूरी तरह से माफ किए जाएं। 9 पृथ्वीराज चौहान फाउंडेशन द्वारा जबलपुर में पृथ्वीराज चौहान की जयंती की गई । इस दौरान, पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया । इस कार्यक्रम की जयंती में सांसद दीपक सिंह राजपूत अध्यक्ष कमला चौहान ने पृथ्वीराज चौहान की 854 वी जयंती मनाई ।