Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
03-Jun-2020

1 आज भी सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367 अंक की बढ़त के साथ 34,192 पर कारोबार कर रहा है.निफ्टी भी 124 अंक की तेजी के साथ 10,550 पर कारोबार कर रहा है. 2 लगातार पांच कारोबारी सत्र में मजबूत होने के बाद सेंसेक्स बीते 5 सत्र में 3216 अंक ऊपर चढ़ा है. इससे निवेशकों की संपत्ति में 10.30 लाख करोड़ की वृद्धि हुई है. सेंसेक्स में मंगलवार को 522 अंक की वृद्धि देखी गई. 3 केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अधिसूचना जारी करके कहा है कि आयकर फार्म में एक लाख रुपए से ज्यादा के बिजली बिल की जानकारी देनी होगी. 4 केंद्र सरकार देश में स्मार्टफोन और इससे जुड़े कंपोनेंट का उत्पादन बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ रुपए की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना से स्मार्टफोन निर्माताओं को आकर्षित करेगी. 5 एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कि टिड्डी दल के हमले से देश के 38ः बागवानी उत्पादन पर संकट गहरा गया है. सबसे ज्यादा खतरा मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में है.