Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
01-Jun-2020

1 एक जून यानी आज से 200 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें पटरियों पर दौड़ेंगी. इन 200 ट्रेनों में पहले दिन 1.45 लाख से भी अधिक यात्री सफर करेंगे. 2 लॉक डाउन के दौरान एक ऑनलाइन सर्वे से पता चला है कि 72ः लोग स्थानीय किराना दुकानों से ही सामान लेना चाहते हैं. वहीं 64ः ऐसी ब्रांड से सामान लेना पसंद करेंगे जिन्होंने लॉक डाउन में कुछ बेहतर किया हो. 3 शानदार मौसम और लॉकडाउन में मिली नई रियायतों का सीधा असर शेयर बाजार में नजर आ रहा है. सुबह से ही शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 882 अंक की बढ़त के साथ 33,306 पर कारोबार कर रहा है निफ्टी भी 262 अंक की तेजी के साथ 10,275 पर कारोबार कर रहा है. 4 कोरोना वायरस महामारी के बीच आज से लॉकडाउन 5 शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच आपके रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी भी हो गई है. तमाम गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा करने का फैसला किया है. 5 पाकिस्तान सरकार कर्ज लेने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. अपने पुराने विदेशी कर्जों के भुगतान और विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए पाक सरकार वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 15 अरब डॉलर का लोन लेने की योजना बना रही है.