Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-May-2020

आज कोरोना संकट काल से गुजर रहें है जिससे हमारे आस-पास या फिर कोइ हमारे ही निकट कोरोना वायरस परिक्रमा करता हो यह तो हमें भी नहीं पता पर इससे बचने के लिए हम अपनी सुरक्षा कर सकारात्क विचार व ऐतिहातन बरतने से कर सकते है इस संबंध में श्रीमती डॉ. अर्चना शुक्ला ने ईएमएस से चर्चा में कहा कि कोरोना को हराने के लिए अपनी सुरक्षा जरूरी है। आज हम सभी कोरोना के दहशत में जी रहें है। यह तो सच है कि कोरोना वायरस को अपने से दूर करने के लिए मास्क, सेनेटाईजर, शोसल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है। श्रीमती डॉ. शुक्ला ने कहा कि हमे ध्यान रखना चाहिए कि घर से बाहर निकलते ही मास्क पहने और अनावश्य रूप से किसी भी वस्तु को छूये ना अगर आप छू लेते हो तो उसी समय में अपने हाथों को सेनेटाईज या फिर साबुन का प्रयोग करना चाहिए। आगे कहा कि गर्भवती महिलाओं को सावधानी पूर्वक हितायत दी जाती है कि वह अपने घरों में सकारात्म सोच, अपने सेहद का ध्यान रखे और किसी भी अनावश्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्व सेनेटाईज किया हो तो ही स्र्पश करने दे जिससे कि उन्हें बाहारी वायरस या सक्रांमण से बचाया जा सके। 2 कोविड-१९ करोना के वजह से पिछले दो माह से खिलाडय़िों को शासन के नियमों का पालन करना पड़ रहा है एवं जिससे हम करोना से जंग जीत सके इस जंग को मजबूती देने के लिए कराटे खिलाड़ी घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए फिजिकल टेस्ट एवं व्यायाम टेस्ट एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से फिटनेस को मेंटेन कर रहे हैं आज आज इसी क्रम में कराते केंद्र के १० खिलाड़ी खिलाडय़िों ने भाग लिया । टेस्ट में कुल ७ विधाओं का आयोजन किया गया । 3 जनपद पंचायत लालबर्रा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढ़रवानी के सरपंच अनीश खान पर धारा 40 सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही हो सकती है। विदित हो कि 15 जून को स्थानीय राजस्व अमले द्वारा रेत का अवैध खनन और परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया थाजिस वाहन के चालक द्वारा रॉयल्टी पर्ची प्राप्त व्यक्ति के रूप में अनीश खान सरपंच ग्राम पंचायत पाढ़रवानी द्वारा 15 मई को उल्लेखित किया गया था जबकि ठीक इसके विपरीत 14 मई को सरपंच द्वारा पंचायत क्षेत्र में चल रहे शासकीय कार्य हेतु अन्य कार्यों के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। बावजूद वर्ष 2018 में बनाई गई रेत नीति के तहत रॉयल्टी मुक्त अभिवहन परिपत्र का फर्जी रूप से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए न ताे वापस किया गया बल्कि इस आशय का प्रतिवेदन तहसीलदार लालबर्रा द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत अनुविभागीय अधिकारी की ओर प्रेषित कर दिया गया है निश्चित ही तहसीलदार के प्रतिवेदन पर उच्चाधिकारी पांढ़रवानी सरपंच अनीश खान पर धारा 40 सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर सकते हैं। 4 रामबाबू देवांगन तहसीलदार नगरपालिका अधिकारी दीनेश बाघमारे मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालाघाट ने शहर के गंगानगर स्थित गरीब बस्ती मे जाकर दिव्यांग महिला संध्या मेश्राम जो दोनो पैरों से चलने मे अक्षम है। स्मिता उईके को घर जाकर खाद्यान दिया। खाद्यान पाकर दिव्यांग महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई पड़ी। 5 इसे बड़ी विडम्बना की बात कहे या फिर शासकीय कर्मीयो की लापरवाही क्योकि प्रदेश मे कांग्रेस सरकार के रहते हुए बदल गई और वर्तमान मे भाजपा सरकार स्थित है। फिर भी आज बालाघाट शहर के कुछ शासकीय कार्यालयो मे कांग्रेस सरकार के बेनर पोस्टर देखकर एैसा माना जा रहा है कि आज भी शासकीय कर्मचारी कांग्रेस सरकार के गुणगान करने मे लगी हुई है। इसी तरह का एक नजारा बालाघाट के जनपद पंचायत में देखने को मिला जहां पर एक बड़ी होर्डिंग लगी हुई है जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो और दूसरी ओर पुशपालन मंत्री की फोटो लगी हुई है,जो एक चर्चा का विषय बनी हुई 6 रूपझर थाना क्षेत्र के ग्राम बिठली स्थित आमनाला में आदिवासी पति -पत्नि के बीच हुए विवाद के चलतेे पति ने शराब के नशे में ४२ वर्षीय आदिवासी महिला को लाठी से मारकर उसकी हत्या कर दी। बिठली पुलिस चौकी मे पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार बिठली के आमानाला निवासी मोहन तेकाम और पत्नि दुरपत्ता बाई तेकाम का शनिवार को घरेलू वाद विवाद हुआ था। जिसके चलते पति मोहन तेकाम घर से कहीं चला गया इसी दौरान कुछ देर बाद पति जब लौटा तो वह शराब के नशे मे धून था और उसने पत्नि को लाठी से मारकर उसकी हत्या कर दी। 7 कोरोना महामारी के बीच देशभर में सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति है। ऐसे में सभी स्कूल और कॉलेज बंद है। बच्चों को प्रतिभा निखारने के लिये मैजिक फाउंडेशन द्वारा 22 अप्रैल को राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे सम्पूर्ण देश के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। आनलाईन प्रतियोगिता का विषय पृथ्वी दिवस था, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय भरवेली बालाघाट के कक्षा नवमी के छात्र मास्टर गौरांग बिसेन ने इस आनलाईन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तो वही कक्षा दसवी की छात्रा गौरी बिसेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। किया है। ये दोनों विद्यार्थी भाई-बहन है, इनके पिता रविन्द्र कुमार बिसेन पेशे से शिक्षक है। 8 उकवा वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य में चीतल के शिकार के मामले में वन विभाग ने ५ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने सभी आरोपियों बलराम, बीरसिंग, धानु, एवंत तथा विशाल को वन जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वन विभाग से इनाम पाने के उद्देश्य से विशाल, और बलराम द्वारा प्लान बनाया गया। एक माह पूर्व किये गये शिकार के अवशेष गड्डे से निकालकर छिंदीटोला में संजय इंकार के बाड़ी में डाला गया था और वन विभाग को सूचना देकर झूठी शिकायत की गई थी। जांच के दौरान परिक्षेत्र अधिकारी और उनकी टीम ने मुखबिरी करने वाले विशाल, और बलराम से पूछताछ की तो उन्होने ही शिकार करना स्वीकार किया है। 9 कहां गया है कि जिस पिता ने अपने ही पुत्र और पुत्री को जन्म दिया और उसका लालन पालन करने की कसम खाई ,जिस दिन बहन का जन्म दिन था उस बहन को उसके तौहफे मे पिता ने उसके भाई का शव दे दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर का है। इस संबध मे बताया गया कि आरोपी पिता सुनिल जायसवाल कोई काम धंधा नही करता था जिससे वह अपना परिवार का लालन पालन नही कर पा रहा था। जिससे वह नशीले और बेे्रन की दवा खाता था। इसी क्रोध के चलते उसे शुक्रवार की दोपहर ३.३० बजे अपने पुत्र प्रतिक को वैनगंगा नदी मे नहाने के लिए लाया । जहां उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया है।