Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-May-2020

1 मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को शनिवार को एक साल पूरे हो गए। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि बीते एक साल में सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने और तीन तलाक प्रथा पर कानून बनाने से जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए। 2 न में दिसंबर से शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद भारत में 30 जनवरी 2020 को इसका पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से ही सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। भारत में अब तक लॉकडाउन के तीन फेज पूरे हो चुके हैं। और चौथा फेस चल रहा है इसके बाद जो आंकड़े हमारे सामने आए हैं उनके मुताबिक चौथे फेज में न सिर्फ कोरोना संक्रमितों की संख्‍या दो से तीन गुणा तेजी से बढ़ी बल्कि मौत के आंकड़ों भी इसी तेजी से बढ़े। 3 ज्यादा कोरोना वायरस मरीजों वाले राज्यों में गुजरात अकेला है जहां 1 हफ्ते से टेस्ट घट रहे हैं बाकी राज्यों में बढ़ रहे हैं. 11 करोड़ आबादी वाले बिहार में रोजाना सिर्फ 3000 टेस्ट हो रहे हैं. 4 देश में कोरोना वायरस की रोजाना टेस्ट क्षमता 1.5 लाख है. लेकिन 1.21 लाख टेस्ट से ज्यादा कभी नहीं हुए. महाराष्ट्र में रोजाना टेस्ट क्षमता 26,000 है लेकिन 15,000 हो रहे हैं. 5 छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस से पहली मौत दर्ज की गई. बिरगांव में फैक्ट्री में काम करने वाले 37 वर्षीय युवक ने सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में दम तोड़ा. उसकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 6 कोरोनावायरस लॉक डाउन के अगले चरण की रणनीति पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. समझा जाता है कि 1 जून से स्कूल - कॉलेज और धर्मस्थल खोलने की छूट संभव है. 7 भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन-भारत चुनाव को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई थी. 8 चीन और अमेरिका के संबंधों में भी दरार आ गई है. अमेरिका अब हांगकांग को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं देगा. ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन ने कई साल तक अमेरिका के औद्योगिक राज चुराए हैं और कोरोना वायरस की सच्चाई नहीं बताई. 9 इटली में मरीजों की रिकवरी का रेट अब बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में 3500 से ज्यादा लोग ठीक हो कर घर लौटे हैं. अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं. 10 डेनमार्क में एक ऐसा रोबोट बनाया गया है जो खुद ही कोरोनावायरस का स्वाब टेस्ट कर लेगा. थ्रीडी प्रिंटर से बने इस रोबोट का इस्तेमाल जून में शुरू होगा.