Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-May-2020

1 देश के 9 राज्यों में कोरोनावायरस से संक्रमित आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें पंजाब में सबसे ज्यादा 89.67ः और छत्तीसगढ़ में सबसे कम 22.80ः मरीज ठीक हुए हैं. 2 1 लाख 60 हजार 166 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के साथ भारत एशिया में सबसे ज्यादा मरीजों वाला देश बन गया है. जबकि दुनिया में भारत नौवें नंबर पर पहुंच गया है. 3 भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस के सर्वाधिक 7,135 मामले मिले. अब तक 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 70,316 मरीज ठीक हो चुके हैं. 4 चौथे चरण के ढील वाले लॉक डाउन के 10 दिन में ही 60,000 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 31,720 ठीक भी हुए हैं. 5 हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 15 लोगों को उनकी रिपोर्ट आने से पहले ही होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया. बाद में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. 6 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोरोना के लक्षण मिलने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 इंडिगो की चार उड़ानों में 12 यात्री और संक्रमित मिले हैं. कर्नाटक ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और राजस्थान से आने वाले विमानों की संख्या कम करने की मांग की है. 8 कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि गरीबों का दर्द सारे देश ने देखा लेकिन सरकार ने नहीं. उन्होंने कोरोनावायरस लॉक डाउन के दौरान कष्ट भोग रहे जरूरतमंद परिवार को अगले 6 माह तक 7500 रुपए नगद देने की मांग दोहराई. 9 दुनिया के 9 देशों में कोरोनावायरस संक्रमित आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. चीन में 94.35ः और जर्मनी में 89.72ः मरीज ठीक हुए हैं. मरीज ठीक होने की दर सबसे कम बेल्जियम में 26.92ः है. अमेरिका में यह 28.07ः है. कोरोना से मृत्यु दर रूस में सबसे कम 1ः है. 10 गुरुवार को कोरोनावायरस के दुनिया भर में 1 लाख 6 हजार 475 मरीज मिले. इस प्रकार पीड़ितों की संख्या बढ़कर 58.21 लाख हो गई. इनमें से 3 लाख 62 हजार 148 की मौत हो चुकी है. 25.35 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.