Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
28-May-2020

1 स्टेट बैंक इंडिया ने सभी अवधि की एफडी पर 0ण्40ः तक ब्याज दर कम कर दी हैण् नई ब्याज दरें 27 मई से प्रभावी हैंण् 2 प्रवर्तन निदेशालय ने आम्रपाली ग्रुप केस में मल्टीनेशनल फर्म जेपी मॉर्गन की 187 करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली हैण् मॉर्गन का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं कियाण् 3 गूगल ने घर से काम करने वाले कर्मचारियों को कंप्यूटर सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए 75000 रुपए प्रति कर्मचारी देने का ऐलान किया हैण् 4 एक सर्वे में कहा गया है कि 37ः भारतीय महिलाओं ने पहले कभी सोना नहीं खरीदा है लेकिन वह आने वाले दिनों में सोने की खरीदारी कर सकती हैंण् सोना खरीदने की ख्वाहिश मंद महिलाओं में से 44ः ग्रामीण तथा 30ः शहरी इलाकों से हैं 5 ओला इलेक्ट्रिक ने नीदरलैंड की कंपनी एटेर्गो खरीद ली हैण् इसके बाद कंपनी भारत में दोपहिया इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाएगीण्