Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
27-May-2020

1 कोरोना वायरस के कारण चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 5ः तक सिकुड़ सकती है. यह अनुमान क्रेडिट एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट में लगाया गया है. 2 क्रेडाई का कहना है कि सीमेंट - स्टील सप्लायर्स की मिलीभगत से निर्माण लागत 25ः बढ़ गई है. लेबर के साथ रेत, ईट, व गिट्टी की सप्लाई में भी दिक्कत है. 3 इमरजेंसी हटाने के बाद जापान का शेयर बाजार 3 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. भारत में बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई और मंगलवार को सेंसेक्स 65 अंक गिरकर बंद हुआ. 4 लॉक डाउन में काम बंद होने के कारण दुनिया के कई देश बेरोजगारों को भत्ता दे रहे हैं. अमेरिका में जितनी सैलरी थी उससे डेढ़ गुना ज्यादा बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. 5 ईएमआई में छूट के दौरान बैंकों द्वारा कर्ज पर ब्याज वसूले जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को नोटिस दिया है. आरबीआई ने ईएमआई में छूट 31 अगस्त तक बढ़ा दी है किंतु इस अवधि का ब्याज लिया जा रहा है.