Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-May-2020

1 तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और उड़ीसा का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को 1000 और उड़ीसा को 500 करोड़ रुपए की तात्कालिक राहत दी. 2 केंद्र की ओर से तूफान में मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 रुपए देने की घोषणा की गई. 3 शुक्रवार को 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमित 6336 नए मरीज मिलने के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 656 हो गई. इनमें से 3634 की मौत हो चुकी है, 51240 ठीक हो चुके हैं. 4 शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2940, दिल्ली में 660 मरीज मिले जो 1 दिन की सबसे बड़ी संख्या है. 5 भारत में टेस्ट के अनुपात में मरीज मिलने की दर बढ़कर 6.14ः हो गई है. 1 मई को यह 3.16ः थी. 6 भारत में बीते 10 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 49,326 नए मामले मिले. 4 दिन से लगातार 5,000 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. इस बीच सरकार ने कहा है कि लॉक डाउन नहीं होता तो मरीजों की संख्या 30 लाख तक पहुंच सकती थी और 2.1 लाख लोगों की जान जा सकती थी. 7 देश में अब गैर कोविद अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दवा दी जाएगी. 8 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 विपक्षी दलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में आरोप लगाया कि महामारी से लेकर प्रवासी मजदूरों तक हर मोर्चे पर केंद्र सरकार नाकाम रही है. 9 पाकिस्तान में कराची के निकट पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान ए - 320 रिहायशी इलाके में गिर गया जिसमें सवार 99 लोगों में से 97 की मौत हो गई. कॉलोनी के लोग भी हादसे के शिकार हुए. 10 दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52.31 लाख हो गई है. इनमें से 20.48 लाख ठीक हो चुके हैं. 3 लाख 35 हजार 584 की मौत हो चुकी है.