Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-May-2020

1 देशभर में लॉक डाउन के चलते कारोबार पर विपरीत असर के बाद जीएसटी कलेक्शन में राज्यों को हुए नुकसान की भरपाई केंद्र उधारी से कर सकता है.एक सर्वेक्षण में बताया गया है कि लॉक डाउन के कारण देश भर की कंपनियों के राजस्व में 25ः की कमी आ सकती है. 2 कोरोनावायरस संकट के दौर में मध्यप्रदेश के उद्योगों को 129 रुपए प्रति यूनिट तक के बिल थमा दिए गए हैं. इससे प्रदेश के 17ः रोजगार देने वाले 700 बड़े और 55100 छोटे उद्योगों को झटका लगा है. 3 बिजली के बिल के विरोध में भोपाल के उद्योगपतियों ने गुरुवार को अपने घरों से ई. धरना दिया. उन्होंने अपने हाथों में बिजली बिल माफ करने की तख्तियां भी लगा ली थी. उद्योगपतियों ने सरकार के समक्ष 12 मांग रखी हैं. 4 25 मई से प्रारंभ होने वाली घरेलू उड़ानों में किराए की सात श्रेणियां बनाई गई हैं. 40ः टिकट न्यूनतम - अधिकतम के औसत पर बिकेंगे. हवाई किराया 2000 से 18000 रुपए के बीच तय हुआ है. यूजर डेवलपमेंट चार्ज, पैसेंजर सर्विस फीस और जीएसटी अलग से होगी. 5 अमेरिका में लॉक डाउन के बाद स्वदेश वापसी की योजना बना रहे कैलिफोर्निया की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर अभिजीत देशपांडे का कहना है कि उद्योगों को कम ब्याज पर कर्ज मिलेगा तो स्वदेश लौटेंगे.वहीं न्यूजर्सी के चावल व्यापारी बालेंद्र कुंडू का कहना है कि घंटे भर में बिजनेस शुरू होने वाली नीति बनानी होगी. 6 ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो अब शराब की होम डिलीवरी करेंगे. गुरुवार से झारखंड सरकार की अनुमति के साथ राजधानी रांची में इन ऐप्स ने यह सर्विस शुरू भी कर दी. अगले एक हफ्ते में प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों में यह सुविधा मिलने लगेगी.