Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
21-May-2020

1 शेयर बाजार में 70 साल में पहली बार एंटाइटलमेंट अर्थात शेयर खरीदने के हक की भी ट्रेडिंग शेयर की तरह हुईण् इसमें रिलायंस के 2ण्91 करोड़ राइट टू एंटाइटलमेंट शेयर की ट्रेडिंग हुई जिसमें एंटाइटलमेंट ने मूल शेयर को पीछे छोड़ दियाण् 2 लघु एवं मध्यम उद्योगों को 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा और उन्हें 9ण्25ः पर कर्ज मिलेगाण् इस योजना के तहत वे सभी उद्यम पात्र होंगे जिन पर 25 करोड़ रुपए तक का कर्ज बकाया हैण् 3 रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें भी होम डिलीवरी और ई.रिटेल के रूप में काम करने की अनुमति दी जाएण् कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री बंद होने से 2ण्5 करोड़ लोगों की आजीविका प्रभावित हो सकती हैण् 4 शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रहीण् बीएसई शेयर बुधवार को 622ण्44 अंक बढ़ाण् निफ्टी में भी 187ण्45 अंक की तेजी देखी गईण् 5 अमेरिकी कांग्रेस के इंडिपेंडेंट रिसर्च सेंटर ने कोविड.19 के वैश्विक आर्थिक प्रभावों के बारे में रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारतए चीन व इंडोनेशिया में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज होगीण् बाकी देशों में अर्थव्यवस्था में गिरावट का अनुमान हैण्