Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
20-May-2020

1 कोरोना संक्रमितों के इलाज में कारगर दवा रेमंडेसिविर को कंपनी भारत लाना चाहती है. इस सिलसिले में कंपनी के अधिकारियों की ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी. 2 लोकल के लिए वोकल पर अमल करते हुए गुजरात के दवा उद्योग ने चीन से कच्चा माल ना लेने का फैसला किया है. इससे 3 साल में 1.35 लाख करोड़ रुपए बचेंगे. 3 देश में डाटा की हैकिंग की शिकार कंपनियां खुद को सुरक्षित रखने के लिए औसतन 8 करोड़ रुपए तक फिरौती दे रही हैं. 1 वर्ष में 82ः कंपनियां इसका शिकार हुई हैं. जिनमें से 66ः ने माना कि उन्होंने मांगी गई राशि देकर अपने डाटा को सुरक्षित किया. 4 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 14 नॉन बैंकिंग कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है. ऐसा आरबीआई के एक्ट के अनुसार काम नहीं करने पर किया गया है. 5 भारत में इस वर्ष टेलीमेडिसिन का बाजार 30ः बढ़ने की संभावना है. लॉक डाउन में इसमें 700ः तक वृद्धि हुई है. इसके वर्ष 2026 तक 175 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.