Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-May-2020

शिवपुरी जिले के अमोला के पास झांसी फोरलेन मार्ग पर आज शनिवार की सुबह एक मजदूरों से भरे ट्रक में पीछे से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में ट्रक में बैठे लगभग दो दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में बैठे लोग महाराष्ट्र से लौट रहे थे और उप्र के बहराइच जा रहे थे। महाराष्ट से लगभग 83 लोग ट्रक में सवार हुए थे तभी मप्र के शिवपुरी से निकले झांसी फोरलेन मार्ग पर अमोला घाटी के निकट इनके ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिले में इस समय बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से लॉक डाउन में फंसा मजदूर पलायन कर अपने घरों की ओर निकल रहा है जो हादसे का शिकार हो रहा है। इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों ने बताया कि लॉक डाउन के बाद उन्हें महाराष्ट से अपने राज्य उत्तरप्रदेश जाना था। वह उप्र के बहराइच के रहने वाले हैं लेकिन महाराष्ट्र से कोई साधन न होने से उन्होंने एक ट्रक चालक से बात कर उससे प्रति मजदूर 35-35 सौ रुपए में बात हुई और इसमें 83 मजदूर सवार हुए। इसी दौरान अमोला के निकट यह हादसा हो गया।