Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-May-2020

कोरोना संकट के दौर में शिवराज सरकार किसानों के चेहरे पर नई मुस्कान लाई है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश के 15 लाख किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा की 2,981.24 करोड़ की राशि मंत्रालय से ऑनलाइन ट्रांसफर की । इस दौरान रीवा के किसान दिव्यांशु चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें फसल बीमा की 1,23,000 रूपये की राशि प्राप्त हुई है। इतनी ही राशि उनकी पत्नी के खाते में भी आई है। इस प्रकार, उन्हें कुल ढाई लाख रुपए मिले हैं। किसान ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए इसे किसान फसल ऋण माफ़ी से वेहतर बताया है l वाई हरदा जिले के किसान रामशंकर ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे फसल बीमा का पैसा मिलने पर बहुत खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि 'मामा जी, आपने प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है। किसान ने कहा कि अभी तक हमारे मोबाइल पर सिर्फ पैसा कटने का मैसेज आता था। अब पैसा मिलने का मैसेज आया है। बहुत खुशी हो रही है।'