Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-May-2020

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए तमाम श्रमिकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि आज के कठिन समय श्रमिक जिस धैर्य और संयम का परिचय दे रहा है वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि अन्य प्रदेशों में फंसे हुए करीब 35 हजार श्रमिक लौटकर प्रदेश आ चुके हैं और मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों में 30 हजार श्रमिक जा चुके हैं। मनरेगा के तहत 8 लाख श्रमिकों को काम दे दिया गया है और एक-एक हजार सबके खाते में डाले जा चुके हैं। वहीं किसानों को लेकर उन्होने कहा कि शिवराज सिंह चौहान किसान पुत्र हैं और वो हमेशा किसानों के हित के लिये कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि आज दोपहर ही सीएम द्वारा किसानों को बीमा राशि के 2990 करोड़ मिलेंगे और एक क्लिक से ये पैसा उनके खाते में पहुंच जाएगा।