राज्य
प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद अब जिले में रह रहे अन्य राज्यों और जिले के मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है। भोपाल जिला प्रशासन ने यूपी में फंसे लोगो को और मजदूरों को बसों से रवाना किया जा रहा है जिसके बाद इन लोगो के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है । इससे पहले इनकी स्क्रीनिंग की गई । और इन्हे खाने के पैकेट भी वितरित किए गए। यूपी के जालौन जा रहे विरेंद्र जाटव का कहना है कि लाकडाउन के कारण अब यहां कोई काम नहीं मिल रहा जिसके कारण उन्हे वापस जाना पड़ रहा है उन्होने खुशी जाहिर की कि शासन उन्हे उनके घर पहुचाने का सराहनीय कार्य़ कर रही है।