एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है जहां लोगो के निकलने और काम करने पर पाबंदी है , सिर्फ जरुरी चीजें और आवश्यक कामों को करने की छूट है लेकिन वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल के एक अधिकारी के सरकारी आवास पर धड़ल्ले से काम चल रहा है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के सरकारी आवास पर बकायदा पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत मजदूर लगे हुए है और काम करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ा ही रहे है, और सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना भी कर रहे हैं। सबसे बडी़ बात यह है कि जब प्रदेश सहित पूरे देश में सिर्फ आवश्यक कार्य़ों को ही करने की छूट है तो क्या खनिज विभाग के प्रमुख सचिव के सरकारी आवास का बाउंड्री वाल का काम करना इतना आवश्यक श्रेणी में आता है।