Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2020

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है। लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों में अपने घर लौटने की बेचैनी साफ देखी जा सकती है। काम बंद होने और भोजन-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से प्रवासी मजदूर जल्द से जल्द अपने गांव घर-परिवार के बीच पहुंचना चाह रहे हैं। मजदूरों में घर लौटने की कितनी बेसब्री का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र के पुणे से 23 मार्च को निकले यह मजदूर साइकिल से ही अपने गांव जा रहे हैं। 29 मार्च को भोपाल पहुचे इन मजदूरों ने ईएमएसटीवी को बताया कि जब तक घर में राशन था, जेब में पैसा था हम लोगों ने वहीं रहना मुनासिब समझा। लेकिन अब काम नहीं है पैसा नहीं है तो न खाना मिल पा रहा है न ही रहने की व्यवस्था वहीं दूसरे मजदूर का कहना है कि सरकार द्वारा जारी सहायता भी उन्हे नहीं मिली है ।