Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Apr-2020

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ और राहुल गांधी पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कमल पटेल ने किसानों से कहा कमलनाथ और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर कराएं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा की कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। किसान अपनी एफ आई आर दर्ज कराएंगे, तो सरकार उनकी एफआईआर दर्ज करेगी। कमल पटेल ने कहा हम कर्ज माफी की समीक्षा करेंगे। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में खरीद प्रक्रिया, गोदाम और परिवहन में भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार इसकी जांच कर रही है। कृषि मंत्री कमल पटेल के इस आरोप पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रवक्ता जीतू पटवारी ने ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी की योजना यदि सरकार बंद करेगी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान सड़कों पर उतरेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों की कर्ज माफी को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बनाया था। 2 लाख तक के कृषि ऋण माफ करने का आश्वासन कांग्रेस के वचन पत्र में था। राहुल गांधी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर कर्ज माफ होगा। मध्यप्रदेश में जैसे ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उसके तुरंत बाद उन्होंने 2 लाख तक के कृषि ऋण माफ करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। उस समय मध्य प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, जिसके कारण कमलनाथ सरकार ने चरणबद्ध तरीके से किसानों की ऋण माफी शुरू की। पहले चरण में 50000 रुपए तक के ऋण माफ किए गए। दूसरे चरण में 1 लाख तक के ऋण माफ किए गए। तीसरे चरण की ऋण माफी शुरू होनी थी। उसके पहले ही कमलनाथ की सरकार गिर गई।अब शिवराजसिंह सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऋण माफी को अवैध बताते हुए जांच करने की बात कही है। वहीं किसान गेहूं बेचने के लिए मंडियों और समर्थन केंद्रों में जा रहे हैं। वहां पर सोसाइटी पुराना कर्जा वसूल कर रही है। इसको लेकर किसानों के बीच में अनिश्चितता बन गई है। यह माना जा रहा है कि जो ऋण राशि माफ हो चुकी थी। किसानों से वह राशि भी वसूल की जा रही है। इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।