Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Apr-2020

बालाघाट। कहां गया है कि शिक्षक को एक गुरू का दर्जा दिया गया है और विद्यार्थी को शिष्य का,लेकिन आज शिष्य ही नही बल्कि गुरू ही नशा का सेवन कर अश्लील गालियंा देने लगे है। इसी तरह का एक नजारा बालाघाट के नगर पालिका परिषद के वार्ड न ३३ में देखने को मिला जहां पर शिक्षा विभाग के बड़े बाबू के पद पर पदस्थ देवाजी बिसेन जो अपनी स्वंय की कार में शराब के नशे की हालत में चूर होकर अश्लील गालियंा देने लगे। जिस पर स्थानीय वासियो ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस पहुचकर थाने लाई जहां से उक्त बाबू का मेडिकल चेकप किया गया। वही कोतवाली के थाना निरीक्षक विजय परस्ते ने बताया कि वार्ड न ३३ के रहवासियो के द्वारा सूचना मिली थी सूचना पर १०० डायल पहुचकर शिक्षा विभाग मे पदस्थ बाबू को लाकर धारा १८८ के तहत कार्यवाही कर मेडिकल चेकप करवाया गया। हालांकि अपने ही विभाग की नाकामी को छिपाने के लिए शिक्षा विभाग के ही आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हुए है वही जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जानकारी नही होने की बात भी कही गई है।