लॉकडाउन के बीच भी मध्यप्रदेश में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक दिलदहला देने वाला मामला दमोह जिले के जबेरा का है जहां एक 7 वर्षीय मासूम का अपहरण करने के बाद अज्ञात आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया और फिर बच्ची की आंखे फोड़ दी गईं, बताया जा रहा है कि मासूम बुधवार शाम से लापता थी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। वहीं बच्ची को जबलपुर के मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है, जहां उपचार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वही कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना की निंदा करते हुए कहा की मप्र को बलात्कार में नम्बर 1 बनाने वाला शव’राज लौट आया है l दमोह में 7 वर्ष की बच्ची से बलात्कार कर उसकी आंखें फोड़ने और फिर शव खेत में फेंकने की घटना ने प्रदेश को दहला दिया है।