मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में 5 नए मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के बाद राजनीतिक क्षेत्रों में अटकलों का बाजार गर्म है।ज्योतिष के अनुसार पंचक के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अढ़ने के कारण पंचक में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। पंचक को प्रभावहीन करने के लिए 5 मंत्रियों की शपथ ज्योतिषियों की राय पर कराई गई है। ज्योतिष में, जब चंद्रमा कुंभ राशि से मीन राशि तक भ्रमण करता है। इसे पंचक कहा जाता है। पंचक को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता । पंचक में किए गए कार्यों में बिघ्न और बाधा देखने को मिलती है। इस दौरान किए गए सभी कामों में जातक को नुकसान उठाना पड़ता है। ज्योतिषियों की राय पर यह तोड़ निकाला गया, कि मंत्रिमंडल विस्तार में केवल 5 मंत्रियों को ही शपथ दिलाए जाने से पंचक के साथ सहभागिता करते हुए कोई काम किया जाता है। तो उसमें सफलता प्राप्त होती है।जिन पांच मंत्रियों ने जिस समय शपथ ली है।वह अभिजीत मुहूर्त था। जिसके परिणाम सकारात्मक होंगे। फ़िलहाल पंचक में 5 मंत्रियों की शपथ ग्रहण को हर व्यक्ति अपने अपने नजरिए से देख रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिषियों की राय पर 5 मंत्रियों का टोटका करके, पंचक के प्रभाव को अपने वश में कर लिया है।वहीं विपक्षी दल इस बात से खुश हो रहा है, कि पंचक में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। ऐसी स्थिति में यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। इसमें सरकार की परेशानियां बढ़ेंगी, और उन्हें फायदा होगा।