मंत्रिमंडल के गठन के अगले दिन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का काम संभालेंगे। गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग देखेंगे। कमल पटेल कृषि विभाग सौपा गया हैं। मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग देखेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए हमने मंत्रिमंडल छोटा बनाया है, लेकिन यह संतुलित है। समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। शिवराज ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई है