Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Apr-2020

मध्य प्रदेश में सरकार बनने के करीब एक महीने बाद शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावत और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली। अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकेले ही राज्य की सत्ता संभाले हुए थे । राजभवन में दिन में 12 बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पांच मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाई। आयोजन के दौरान कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य ऐहतियाती उपायों का पूरा ध्यान रखा गया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही वे कोरोना के कारण उपजे हालातों से लगातार जूझ रहे हैं। मंत्रिमंडल गठन को लेकर पिछले लगभग एक सप्ताह से कवायद तेज हो गई थी।