Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Apr-2020

कोरोना विरस से जंग लडऩे वाले और हर मौके पर ऐसे समय में अपनी सेवाएं देने वाले 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों का बुधवार को सिंगोड़ीवासियों ने शाल-श्रीफल और नोटो की माला पहनाकर सम्मान किया। क्षेत्रवासियों ने इन कर्मचारियों का सम्मान करते हुए कहा कि आप सचमुच के योद्धा हैं, ऐसे समय में जब लोग अपने परिवार के साथ घरों में कैद है, आप अपना परिवार छोड़कर हमारे परिवार के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है। 108 के ऐसे योद्धाओं को हमारा शत-शत नमन हैं। वहीं 108 के पायलटों ने अपने इस सम्मान के बाद कहा कि ऐसे कठिन समय में हमें लोगों की मदद करने का मौका मिला है। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पांढुरना विकासखंड के ग्राम चीचखेड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम भटेवाड़ी की बुजुर्ग महिला पुनिया बाई धुर्वे के लॉक डाउन के चलते भुखमरी के कारण गोबर के कंडे की राख खाने की घटना की जानकारी मिली। जब सरकारी अधिकारियों ने गांव में पड़ताल की तो हकीकत कुछ और ही मिली। दरअसल वृद्धा कोउसके पुत्र के द्वारा खाना नहीं देने एवं ध्यान नहीं देने के कारण उसके नातिन प्रतिभा परतेति और उसके पति उसे अपने गांव भटेवाड़ी लेकर आ गए थे । जहा वह सुबह सुबह कंडे की राख से दांत साफ करती थी, किसी ने वही फ़ोटो खिंचकर कहानी कुछ और ही बना दी । जब एसडीएम सी पी पटेल, जनपद अधिकारी लक्ष्मी मरावी, तहसीलदार मनोज चौरसिया, सहित दलबल बुजुर्ग महिला के ग्राम में पहुंचे तो मामला दांत मांजने का निकालकर आया। पंचनामा बनाया गया जिसमें महिला को भोजन मिलने की बात कही गयी। एस डी एम सीपी पटेल ने कहा कि किसी भी मामले की तह में जाने के पहले घटना की पुष्टि कर लेनी चहिये ताकि अप्रिय स्थिति न बने । बता दे कि राख खाने की बात जानकर विधयक नीलेश उईके भी बुजुर्ग महिला से मुलाकात किये जहा महिला ने स्वयं राख से दाँत माँजने की बात कही। खमारपानी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दूध गांव के मऊ गांव में एक शेर ने एक बच्ची पर हमला कर दिया जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि बच्ची अपने पिता के साथ महुआ बीनने जंगल गई हुई थी। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर महाराष्ट्र के चंद्रपुर भीवापुर से सावनेर के रास्ते आ रहे 13 मजदूर मजदूरों में एक मजदूर में कोरोना वायरस जैसे लक्षणमील । हालांकि इनके पास, मेडिकल चेकअप रिपोर्ट भी थी,। लेकिन एक ही बस में सभी 13 मजदूरो में एक को तेज बुखार पिछले 3-4दिनों से आ रही थी। जिसके बाद सीमा पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर सफल फ्रूट कंपनी बोरगांव जा रहे थे । नथमल माहेश्वरि आई टी आई रामाकोना ने 14 अप्रैल को पी एम नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉक डाऊन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद सेनेटाइज्रर बनाना शुरू किया और 4 घण्टे में बनाकर तैयार कर दिया।जिसे बुधवार को उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार में लगा दिया गया।आई टी आई शिक्षक नरेंद वाठ ने बताया कि यूट्यूब में देखकर उन्होंने अपने साथी टीचरों के साथ मिलकर 4 घण्टो में केबिन तैयार किया। उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी ने नथमल माहेष्वरी आई टी आई का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकडौन को 3 मई तक बढ़ाये जाने की घोषणा के बाद । शहर में अब पुलिस और सख्त हो गई। आने जाने वाले हर वाहन की चेकिंग की गई। साथ ही सत्कार चौराहे पर आने जाने वाले सभी 4 पहिया वाहनों को पूरी तरह से चेक किया गया। साथ ही मास्क पहनकर ना घूमने वालो को भी सख्त हिदायत दी गई। कोरोना वायरस में दीनदयाल रसोई के माध्यम से लगातार लगातार भोजन खिलाया जा रहा है । जिसमे निगम प्रशासन के अलावा कई सामाजिक संगठन भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इसी क्रम में षष्टी माता मंदिर समिति ने निगम कार्यालय पहुचकर निगम कमिश्नर राजेश शाही को 51 हजार की राशि का चेक सौपा। जुन्रारदेव तहसील के नवेगांव मे भाजपा मंडल जुन्रारदेव द्वारा कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक नत्थनशाह कबरेती,पूर्व जनपद उपध्याय सुनील मालवी, भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। दिगंबर जैन तरनतारन भवन में समाज के सदस्यों ने जरूरत मंद लोगो के लिए खाद्य सामग्री वितरण के लिए विशेष पैकेट तैयार किये है। जिन्हें प्रशासन के सहयोग से इन्हें ज़रूरतमंद लोगो तक पहुचाया जाएगा। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सौदा पत्रक की व्यवस्था कृषि उपज के नमूने के आधार पर किसान एवं व्यापारी की सहमती के उपरांत की जाएगी ।...जिस किसी व्यापारी को सौदा पत्रक की आवश्यकता हो मंडी इंस्पेक्टर राजेश उईके एवं कृष्णा उईके से सम्पर्क ले सकेगा। लेकिन 20 अप्रैल तक मंडी में काम नही होगा। और- मंडी प्रांगण में किसी तरह की गतिविधि ()अगले प्रशासनिक आदेश आते तक नही की जाएगी । अध्यक्ष ने बताया कि व्यापारी नमूनों के आधार पर किसानों के उपज की कीमत लगाकर मंडी के अलावा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तौल करवा कर भुगतान कर सकते है। दुसरे चरण का लाकडाउन शुरू होने के बाद पुलिस अब पहले से ज्यादा सख्त नजर आ रही है।बुधवार को ऐसा ही नजारा शहर के छोटा बाजार में सामने आया जब लाकडाउन का उल्लंघन करने एक बाइक सवार युवक को भारी पड़ गया।पुलिस ने न केवल उक्त युवक की बाइक जपत की बल्कि उससे उठक बैठक भी लगवाई। हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा आज नगर में अनाज का वितरण कियाछिन्दवाड़ा - आज कोरोना वायरस महामारी के चलते हिन्दू उत्सव समिति ने जरूरतमंद लोगों को अनाज की किट का वितरण किया साथ ही हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा अन्य स्थानों में भी अनाज की किट का वितरण किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत आज प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी रमेश पोफली जी के नेतृत्व में शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति के हरिओम सोनी , विजय गुप्ता, रोहित पोफली, कृष्णा सेठिया, राजकुमार विश्वकर्मा ,मुकेश टांडेकर,वेदांत पोपली,मुकेश चौरसिया, अनिल पोपली की उपस्थती में नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए किट का वितरण किया गया।गौरतलब है कि हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा नगर के जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर अनाज किट का वितरण किया जा रहा है साथ ही सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों की अन्य समस्याओं को लेकर मदद की जा रही है हिन्दू उत्सव समिति ने नगर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि ऐसे कठिन समय में लाक डाउन का पालन करते हुए शोशल डिस्टेंश का पालन कर अपने घरों में ही रहे साथ ही जिला प्रशासन को सहयोग करें जिससे कोरोना जैसी बीमारी में अपना योगदान करने वाले पुलिसकर्मी,डाक्टर,सफाई कर्मी,सहित समस्त अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए पूर्ण सहयोग करने का समिति के द्वारा किया जायेगा। ओबीसी महासभा द्वारा चन्दनगांव में रहने वाले गरीब परिवारों को भोजन वितरित किया है। महासभा के सदस्यों ने बताया कि वह ऐसे लोगो को भोजन मुहैया करवा रहे है जहां प्रशासन भी नही पहुच पा रहा है । कोरोना फाइटरों से सभी लोग अपने अपने तरीके से सम्मान करना चाहते है जिले के जुन्नारदेव अंतर्गत नपाअध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ने जहा कर्मचारियों को मास्क और साबुन वितरित किया। वही वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में जरूरतमंद गरीब लोगों को साहू समाज के रमेश साहू दिलीप साहू रमेश साहू अशोक साहू रामा एवं समाज के अन्य लोगों ने अनाज एवं सब्जी किराना सामान की किट बाटी। जबकि डेहरिया मास्टर द्वारा सफाई कर्मचारियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। ग्राम पंचायत ने की गरिब निर्धन लोगो की मदद- ग्राम मे सभी वार्ड मेंबरो द्वारा गरिब निर्धन लोगो की सूची तैयार की गई इस सूची की सहयता से सभी गरीबो को राशन ,किराणा व रोजमर्रा की चीजें प्रदान की गई। वही सभी ग्रामवासियो को मुफ्त मे सैनिटाइजर एव मार्क्स वितरित किये गए।