Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Apr-2020

कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच राजधानी में सब्जी खरीदी के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर शहर के चारों और अलग-अलग जोन बना दिए हैं । इन जोनो पर जाकर व्यापारी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अपनी हरी सब्जियों को नगर निगम के द्वारा जारी किए गए पास धारकों को बेच रहे हैं । लेकिन राजधानी से सटे ईटखेड़ी थाना अंतर्गत बने अस्थाई सब्जी जोन में आसपास के गांव के किसानों को ही सब्जी लेकर नहीं जाने दिया जा रहा है । किसानों का कहना है ।कि उनके साथ पुलिस द्वारा मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की जा रही है । लेकिन मंगलवार सुबहा मौके पर पहुंचे नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर दिया दूसरी ओर किसानों की हरि सब्जी नही विकने से कुछ किसानों ने सब्जी फेक दी तो कुछ ने गौशाला जाकर जानवरो को खिला दी ।भोपाल से ems tv के लिए देवेंद्र माली की रिपोर्ट