राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के सरकार गिराने को लेकर दिए गए वयान का पलटवार किया है l शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर विद्रोह हुआ था l कुशासन ऐसा था कि उनके साथियों ने उनके उपर आरोप लगाए l शिवराज ने कहा कि उनके सहयोगी खुद उनसे नाराज होकर गए थे l