पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। करोना को लेकर कमलनाथ ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने और बनाने में केंद्र सरकार ने करोना की रोकथाम में देरी कर दी। कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने करोना की भयभह स्थिति को भांपते हुए 14 मार्च से ही मॉल,सिनेमा स्कूल कालेज को बंद करने का निर्णय लेना शुरू कर दिया था। वही प्रदेश भाजपा हमारे विधायको को 3 चार्टर प्लेन से बैंगलोर ले जाकर सरकार गिराने का सडयंत्र रच रही थी। कमल नाथ ने कहा कि 16 मार्च को फिर विधानसभा में आगाह किया गया था लेकिन भाजपा ने इसे गम्भीरता से नही लिया उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना अपने पैर पसार रहा था और केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का इन्जार कर रही थी। 23 तारीख को जैसे ही शिवराज ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली 24 से पूरे देश मे लॉक डाउन कर दिया गया। जब तक स्थिति बेकाबू हो गई।