प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने चिंता जाहिर की है l प्रजापति ने कहा कि हमें कोरोना की इस भयावहता का पहले से ही अंदाजा था। उन्होंने कहा कि मैंने जब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 16 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित किया तो कुछ जिम्मेदारों ने इसका जमकर मजाक उड़ाया था । वे इसे कोरोना नहीं डरोना बताने में लग गये।आज स्थिति हम सभी के सामने हैं। प्रजापति ने कहा कि उस समय इसका विरोध करने वाले इस सच्चाई को समझ लेते और इस जनहितैषी निर्णय का राजनैतिक आधार पर विरोध नहीं करते तो शायद आज प्रदेश को इस स्थिति से बचाया जा सकता था। गौरतलब है कि 16 मार्च को कांग्रेस के विधायक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के अधिकारी मुँह पर मास्क लगाकर सदन में शामिल हुए थे l