Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Apr-2020

शाढ़ौरा। कोरोना को लेकर पूरे देश में लोक डाउन ललागू है। आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद है। सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में सरकार के निर्देशों के साथ पूरा प्रशासन भी मसक्कत कर रहा है लेकिन शासन प्रशासन केलाख। जतन के बाद भी कुछ लालची और स्वार्थी लोग खुद के साथ हजारों लोगों की जान की परवाह किए बिना संक्रमण फैलाने जैसे काम कर रहे हैं।मामला शाढ़ौरा में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्योस्क सेंटर का है जहां लंबी लंबी कतारें लगाकर क्योस्क संचालक द्वारा एक ही डिवाइस पर सैकड़ों लोगों से डिवाइस को बगैर सेनीटाइज किए अंगूठा लगवाया जा रहा है ।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनमें से अगर कोई एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हुआ तो यह संख्या एक ही दिन में सैकड़ों में पहुंच सकती है।आज सुबह 9बजे जब हमने क्योस्क सेंटर पर जाकर देखा तो सैकड़ों लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाकर उक्त सेंटर पर खड़े एवं बैठे हुए थे। छुट्टी होने से बैंक बंद हैं। लोग आवश्यकताओं के चलते बैंकों से पैसे नहीं निकल पाने के कारण इस क्योस्क सेंटर पर पैसे निकालने आ रहे हैं। परंतु क्योस्क सेंटर संचालक की लापरवाही से सैकड़ों लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है। क्योस्क सेंटर संचालक द्वारा अपने कर्मचारी को मास्क एवं सैनिटाइजर जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। और न ग्राहकों को ही इन चीजों के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जिससे ग्राहक अनजाने में ही उक्त महामारी से संक्रमित होने का खतरा उठाने को विवश हैं। वहीं लोक डाउन के चलते हर जगह किराना,मेडिकल,दूध डेयरी जैसे प्रतिष्ठान खुलने में छूट रखी गई है पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा गया है लेकिन शाढ़ौरा में तो कई जगह अन्य प्रतिष्ठान भी खुले देखे जा रहे हैं। और ना ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा। इतना ही नहीं नगर की सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी सुबह 9 बजे इतना होता है मानो ऐसा लगता हैं जैसे लॉक डाउन खत्म ही हो गया हो।