राज्य
भारतीय जनता पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस सोमवार को पूरे प्रदेश में मनाया गया, प्रदेश भाजपा कार्य़ालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी का ध्वज फहराया साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक दिन का उपवास किया और उनके प्रति आभार जताया। कोरोना महामारी को देखते हुए कहीं भी भीड एकत्र नहीं होने दी गयी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।