राज्य
विधानसभा स्थगित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। बाहर आते ही कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर विधायकों को जानकारी नहीं थी। विश्वास मत हासिल करना औपचारिकता थी जो पूरी करनी थी। मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। मुलाकात में भरोसा दिलाया है कि यह सरकार विकास के जो काम करेगी हम उसमें उसके साथ हैं यही हमारा लक्ष्य है।