Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Mar-2020

1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विश्वास मत हासिल कर लिया। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। शिवराज ने विश्वास मत पेश किया। चूंकि कोरोना की वजह से कांग्रेस का एक भी विधायक सदन में नहीं पहुंचा, इसलिए शिवराज ने सर्वसम्मति से विश्वास मत जीत लिया। सभी विधायकों ने ‘हां’ कहकर विश्वास मत प्रस्ताव पारित कर दिया। 2 मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. कमलनाथ ने सोनिया को बताया कि किस प्रकार प्रदेश में भाजपा ने प्रलोभन का खेल खेला और साजिश रच कर कांग्रेस की सरकार को गिराया. उन्होंने कहा कि भाजपा के खेल में अपने ही लोगों ने उसका साथ दिया. 3 कमलनाथ ने नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है शिवराज विगत 15 माह में शुरू किए गए जन हितैषी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित के किसी भी योजना या निर्णय को राजनीतिक दुर्भावना से रोका गया तो उसे सहन नहीं किया जाएगा. 4 शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने राजभवन में सोमवार की शाम 9रू00 बजे के करीब अकेले ही शपथ ग्रहण किया. 5 कोरोना के संकट के देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ 40 लोगों को बुलाया गया था और उनके बीच में पर्याप्त दूरी रखी गई थी. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है, पहले स्थिति की समीक्षा करूंगा और तत्काल फैसले लूंगा.