Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2020

श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की । राजभवन में राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने श्री शिवराज सिंह चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । मुख्य सचिव श्री एम.गोपाल रेड्डी ने मंत्रालय में कोरोना वायरस संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों की तथ्यपरक जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को प्रतिदिन अद्यतन स्थिति पर बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिये हैं। यह बुलेटिन सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी किया जायेगा। प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन एक अप्रैल 2020 से प्रारम्भ किया जाएगा। पूर्व में उपार्जन 25 मार्च से 22 मई 2020 तक किया जाना निर्धारित था। प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिये कई जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इसलिये उपार्जन प्रारम्भ करने की तिथि को 25 मार्च से बढाकर एक अप्रैल 2020 किया गया है। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये वायरस की चैन तोड़ना आवश्यक है। उन्होने जनसामान्य के नाम जारी संदेश में कहा है कि प्रदेश में जहाँ कोरोना वायरस के प्रकरण पाये गये हैं, उन स्थानों और उनसे जुड़े स्थानों पर वायरस फैलने से रोकने के लिये सघन प्रयास आवश्यक हैं।