Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Mar-2020

1 सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को मध्य प्रदेश विधानसभा में आज यानी 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. इसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा विधायकों को व्हिप जारी करते हुए शुक्रवार को कमलनाथ सरकार के खिलाफ मत देने के लिए कहा है. 2 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश व इसके हर पहलू का हम अध्ययन करेंगे, उसके आधार पर निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि हम बहुमत में हैं और इसे सदन में साबित कर देंगे. उन्होंने वापसी करने वाले विधायकों को पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन भी दिया. 3 इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक कर अपनी रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की गुगली वाइट बाल होगी और मुझे बोल्ड नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक भी मुझसे मिलते रहते हैं. 4 मध्यप्रदेश की राजनीति के इतिहास में दूसरी बार चलती सरकार पर बहुमत का संकट है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कमलनाथ सरकार को आज फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ेगा. देर रात स्पीकर द्वारा 16 बागियों के इस्तीफे स्वीकार किए जाने के बाद नंबर गेम में सत्तासीन कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. 5 सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार के पास बहुमत है या नहीं यह फ्लोर टेस्ट से ही पता चल सकता है. कोर्ट का कहना है कि विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग ना हो इसलिए फ्लोर टेस्ट जरूरी है. कोर्ट ने कहा कि इस्तीफों पर स्पीकर द्वारा फैसला लेने की सूरत में हम ने फ्लोर टेस्ट देर से करवाने की इजाजत कभी नहीं दी. 6 सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं होती लेकिन रिव्यू याचिका दायर करने का विकल्प है. उन्होंने कहा कि रिव्यू याचिका दायर करने का फैसला मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के स्तर पर होना है. 7 इस बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बेंगलुरु में एक रिजॉर्ट में मौजूद कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने स्वागत किया है. इस्तीफे स्वीकार होने के बाद अब इन लोगों के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने का सवाल पैदा नहीं होता. इन विधायकों को मनाने के लिए दिग्विजय सिंह दोपहर तक कोशिश करते रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी और वह भोपाल लौट आए. 8 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस फैसले से प्रदेश की जनता को अन्याय और अत्याचार से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना रखा था. 9 बगावत के सूत्रधार और भारतीय जनता पार्टी के नए नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. 10 फ्लोर टेस्ट स्पष्ट होने के बाद अब सपा - बसपा विधायकों के रुख पर संशय पैदा हो गया है. निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा का कहना है कि किसे वोट देना है यह तय नहीं किया है. बसपा के दो और सपा के एक विधायक ने भी कार्ड नहीं खोले हैं. हालांकि राम बाई के पति का कहना है कि हम किसी को भी वोट नहीं करेंगे.