Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Mar-2020

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए वे अपने खान-पान को ऐसा रखें, जिससे उनके अंदर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता होने पर डॉक्टर की सलाह एवं उपयोगी दवाएँ भी जरूर लें। श्री कमल नाथ ने नागरिकों से कहा कि आपने इस बीमारी की रोकथाम के प्रति जो सतर्कता और सावधानी बरती है और जो जागरूकता दिखाई है, वह सराहनीय है। इसे आगे भी निरंतर जारी रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। आने वाले दिनों में सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णयों की मंत्रि-परिषद द्वारा पुष्टि की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। आदेश में लेख है कि मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक लिये गये निर्णयों की मंत्रि-परिषद द्वारा पुष्टि की जाती है। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति के क्रियान्वयन के लिए मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। समिति में वाणिज्य कर मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय मंत्री श्री तरूण भनोत मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल को सदस्य मनोनीत किया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत मीना की अध्यक्षता में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में राज्य-स्तरीय सड़क सुरक्षा सेल की बैठक आयोजित की गई। श्री मीना ने कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों का वास्तविक रूप में कड़ाई से पालन कराने के प्रयास किये जाएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये उनके नोडल विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी उपलब्ध कराएं। राज्य सरकार ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूलों में 31 मार्च, 2020 तक अवकाश घोषित किया है। प्रदेश में कक्षा-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ भी 31 मार्च, 2020 तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं। स्थगित परीक्षाओं के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पृथक से जारी करेगा।