राज्य
मध्यप्रदेश में सीटों के गुणा-भाग के बीच रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जारी है। ग्रेसेस रिजॉर्ट में भाजपा के करीब 100 विधायक चार दिन से ठहरे हैं। गुरुवार को रिजॉर्ट के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। रिजॉर्ट जाने वाले रास्ते में करीब दो किमी की दूरी में पुलिस ने चार जगह बेरिकेडिंग लगाए हुए हैं।पूर्व सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करीब 12 बजे रिजॉर्ट पहुंचे हैं।रिजॉर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा- हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। जो भी फैसला आएगा वह हमारे पक्ष में ही होगा।