Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Mar-2020

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों से कहा कि मुझे पता है कि आप घर से दूर रह रहे हैं तकलीफ तो हो रही होगी. मुख्यमंत्री के ऐसा कहने पर विधायकों और मंत्रियों का जवाब था कि हम 1 महीने और रुक सकते हैं. बैठक में बेंगलुरु में हुई घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. 2 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा ने हमारे विधायकों को बंधक बनाया है, जरूरत पड़ी तो मैं भी बेंगलुरु जाऊंगा. उन्होंने कहा कि विधायक यदि दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते तो उन्हें मुंह पर मना कर देते पहरे की क्या जरूरत है. 3 इस बीच मध्यप्रदेश की सियासत का तूफान फिलहाल थमा नहीं है. बुधवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंचे और उन्होंने सड़क से लेकर हाई कोर्ट तक संघर्ष किया. दिग्विजय को बागी विधायकों से नहीं मिलने दिया गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया जिसके चलते वे भूख हड़ताल पर बैठे. उन्होंने बेंगलुरु हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई जो खारिज हो गई. 4 दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु जाने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस ने आग बुझाने के लिए माचिस को भेजा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में रहना चाहते हैं. 5 इस बीच भाजपा ने कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कर कहा है कि सिंह ने मंत्रियों के साथ बेंगलुरु जाकर विधायकों से जबरदस्ती मिलने का प्रयास किया और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. 6 उधर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पहले दिन कांग्रेस ने भाजपा पर अपने 16 विधायकों के अपहरण का आरोप लगाया, जिसके जवाब में भाजपा ने कहा कि विधायक अपनी मर्जी से बेंगलुरु में हैं. अदालत ने कहा कि विधायकों के इस्तीफे से स्पीकर का संतुष्ट होना जरूरी है, देखना होगा कि विधायक दबाव में है या नहीं. 7 बहस के दौरान कांग्रेस ने कहा कि राज्यपाल को अधिकार नहीं है कि वह आदेशों की मिसाइल ने मुख्यमंत्री और स्पीकर पर आधी रात को दागे. इसके जवाब में भाजपा ने कहा कि राज्यपाल राज्य का मुखिया है यह बेतुका तर्क है कि पहले उपचुनाव हों फिर फ्लोर टेस्ट. 8 इधर भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति द्वारा लापता विधायकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह करते हुए राज्यपाल को लिखे पत्र का लालजी टंडन ने मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात 3रू00 बजे जवाब दिया. 9 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु जाकर हुड़दंग मचाया और जबरदस्ती विधायकों से मिलने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि विधायकों को जान का खतरा है जब सिंधिया जी के काफिले पर यह लोग हमला कर सकते हैं तो इन विधायकों को तो जान से ही मरवा सकते हैं. 10 इस बीच भोपाल में कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर सियासी माहौल उस वक्त और गर्म हो गया जब राजभवन में बंधक विधायकों को छुड़वाने की गुहार लगाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर का घेराव किया. भाजपा दफ्तर पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिससे कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया.