1 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के अंतर्गत फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त प्रेक्षक राम अवतार खंडेलवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य और सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सहित सभी रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक खंडेलवाल द्वारा जिले के पंचायतवार एवं नगरी निकायवार मतदान केंद्रों, पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या तथा लिंगानुपात की विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में महिला एवं पुरुष का लिंगानुपात कम है, वहां लिंगानुपात बढ़ाने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें। मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना बनाएं। 2 जनपद पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंह ठाकुर ने मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण दिया । इस प्रशिक्षण में पटवारी एवं सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिससे आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो सके। 3 वृत्ताकार सहकारी साख समिति मर्यादित छिंदवाड़ा कार्यालय में आज राज्य शासन द्वारा गुंजन शुक्ला को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है जिसके तहत बुधवार को अध्यक्ष गुंजन शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया । 4 राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे में फंसे भारत के 21 नागरिकों को लाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। उन्होंने नागरिकों को जल्द लाने का आग्रह किया है।गौरतलब है कि क्वालम्पुर में फंसे हुए छिन्दवाड़ा के नागरिकों ने पहले जोंनल सदस्य सतेंद्र ठाकुर से सम्पर्क कर अपनी समस्या बताई उसके बाद ठाकुर ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके से बात करके उनकी मदद का निवेदन किया था। 5 बिना किसी डिग्री के इलाज करने वाले तथाकथित चिकित्सक की बुधवार को सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस की टीम ने क्लीनिक सील कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त तथाकथित चिकित्सक पिछले कई दिनों से बिना किसी डिग्री के सिंगोड़ी के खकरा चौरई में आरोग्य धाम नाम से अपना क्लीनिक चला रहा था। इस दौरान सोमवार को जब सीएमएचओ की टीम डॉ. डीसी धुर्वे, डॉ. विकास द्विवेदी, डॉ. किशोर गाडबेले, श्रीमति शशि पटेल सहायक ग्रेड 3 शिकायत पर सिंगोड़ी के खकरा चौरई पहुंची। वहां बिना डिग्री के गोपाल यदुवंशी नामक तथाकथित चिकित्सक अपना 20 बिस्तर वाला अस्पताल चलाते मिला। टीम को देखकर तथाकथित चिकित्सक मौके से भाग खड़ा हुआ। वहीं यदुवंशी आरोग्य धाम के कर्मचारियों ने सीएमएचओ की टीम के साथ विवाद भी किया। बावजूद इसके टीम ने उसकी क्लीनिक को सील कर दिया है। 6 शाषन द्वारा अपने ही जारी किए गए आदेशो का खुद ही उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार को जनगणना टीम द्वारा करीब 50 से अधिक कर्मचारियों को एक ही स्थान पर बैठा कर प्रशिक्षण दिया जा रहा था जबकि प्रशाशन ने खुद अनिश्चित काल के लिए संगोष्ठी को प्रतिबंधित किया है। गत 13 मार्च को भी जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक करने के साथ साथ कर्मचारियों को पोर्टल में फीडिंग की ट्रेनिग भी दी जा रही थी । लेकिन इसके पूर्व इनके पास स्वस्थ्य चेकअप की कोई व्यवस्था नहीं थी। 7 मौसम में लगातार हो रहे बदलाव भी बीच बुधवार को जिलेभर में सुबह से ही रुक रुक कर तेज बारिश हुई इस दौरान जिले के तामिया विकासखंड में बारिश के बीच जमकर ओले बरसे ओलों की वजह से किसानों को कितना नुकसान पहुंचा है इसकी वस्तुस्थिति सामने नहीं आ सकी है लेकिन बताया जा रहा है कि क्षेत्र में खेतों में खड़ी किसानों की फसल बिछ गई है 8 मध्य प्रदेश की राजनीतिक गहमागहमी को लेकर कांग्रेस सरकार में बागी विधायकों की वजह से जो समस्या हो रही है इस परिस्थिति को लेकर छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी कांग्रेस के सदस्यों ने एकजुट होकर सीएम कमलनाथ का साथ देने और कांग्रेस पार्टी में एक साथ रहकर संगठन को मजबूत करने की बात कही । इस दौरैान जिलाअध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी , कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद राय, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अमित सक्सेना, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज शुक्ला सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों उपस्थित रहे। 9 वहीं , बैठक के बाद मध्य प्रदेश की राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्त घटनाओं को लेकर जानकारी दी गई । 10 छिंदवाड़ा में हुई अचानक बारिश से कृषि उपज मंडी कुसमेली में अफरा तफरी मच गई, दरअसल इसी दौरान मंडी में होने वाली नीलामी के लिए किसान अपना अनाज परिसर में ढेर करते है। खुले प्रांगण में अनाज ढेर होने के कारण भीग गया। और जहा उन्हे जिस मक्के के 13 से 14 सौ रुपये क्विंटल के रेट मिलने थे वे हजार बारह सौ में ही सिमट गए। बता दे कि किसानों को यह नुकसान प्रबंधन की अदूरदर्शिता और लापरवाही के कारण हुआ है। क्योंकि किसानों के आरक्षित रहने वाले शेड से मंडी प्रबंधन व्यापारियों का जाम अनाज की बोरिया नही हटवा सके। 11 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा द्वारा कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता मंच कूसमेली मंडी परिसर में शिविर लगाया जाएगा । गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 1000- मास्क एवं साबुन का निशुल्क वितरण भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह एवं मंडी सचिव अशोक डेहेरियाकी उपस्थित में किया जाएगा अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि जागरुकता कार्यक्रम में .समस्त व्यपारी उपस्थित रहेंगे।