Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
18-Mar-2020

1 एसबीआई की पूर्व प्रमुख रही बैंकर अरुंधति भट्टाचार्य अमेरिकी कंपनी सेल्स फोर्स की इंडिया सीईओ नियुक्त की गई हैं. वह अप्रैल में नया पद संभालेंगी अभी वह स्विफ्ट इंडिया की चेयरमैन हैं. 2 यस बैंक के शेयरों की कीमत 6 मार्च को 5.55 रुपए तक आ गई थी जो मंगलवार को 64.15 रुपए तक पहुंच गई. इस प्रकार बीते 7 सत्र में इसमें 1056ः की तेजी आई है. 3 दुनिया की 36 एयरलाइन कंपनियों के संगठन ने अगले 6 माह के लिए राहत मांगते हुए भारत से कहा है कि वह शुल्क में 30ः की कटौती करे. एयरलाइन कंपनियों ने यह मांग कोरोना वायरस के चलते उद्योग में आई मंदी के मद्देनजर की है. 4 भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी भी भारी गिरावट नजर आई है और सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक तक तेजी दिखाते हुए 30,594 के स्तर पर था लेकिन कुछ ही मिनटों में प्रॉफिट कमाने के चक्कर में बाजार फिसल गया और खबर लिखे जाने तक तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 335 अंकों की कमजोरी के साथ 30,243 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया वहीं निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 8,887 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 5 सोने-चांदी के दामों में भी गिरावट आ रही है. भोपाल में सोना 800 रुपए और चांदी 3100 रुपए टूटा है. मुनाफा वसूली के कारण यह गिरावट आई है.