Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
14-Mar-2020

1 सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3-3 रुपए बढ़ा दी है। यह 14 मार्च से प्रभावी हो गई है। इस फैसले से अर्थव्यवस्था में आई कमजोरी से जूझ रही सरकार को अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी। साथ ही सरकार को कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के उपाय करने में मदद भी मिलेगी। 2 कोरोना के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार पर फिर टूटा. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10ः तक गिरने के बाद शुक्रवार 12 वर्ष बाद भारतीय बाजारों में 45 मिनट के लिए कारोबार रोकना पड़ा. निफ्टी 10.07ः की गिरावट के साथ 8624 पर और और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में भी 9.4ः तक गिर कर 29687 अंक तक पहुंचने पर दोनों बाजारों में कारोबार रोक दिया गया. इससे पहले 2008 में बाजार को लोअर सर्किट के चलते बंद करना पड़ा था. शुक्रवार को सेंसेक्स में करीब 3300 अंकों की गिरावट के बाद 1325 अंकों का सुधार भी हुआ. 3 कोरोना की खबरों से कारोबार में भी भय का माहौल है. शुक्रवार को स्थानीय सराफा बाजार में चांदी 23 रुपए प्रति किलो टूटकर 44500 रुपए पर आ गई. सोना 23 कैरेट भी 600 रुपए प्रति 10 ग्राम मंदा रहते हुए. 22300 रुपए पर बंद हुआ. निवेशकों ने भी दूरी बना ली है. 4 बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल से निपटने के लिए वह किसी भी तरह की अनिवार्य कार्यवाही करने के लिए तैयार है. 5 आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि यस बैंक ने अपनी मुश्किल के पर्याप्त संकेत दिए थे और उसे बचाने की योजना बनाने का पर्याप्त समय था. यद्यपि उन्होंने कहा उम्मीद है हमने जो योजना बनाई है वह सबसे उपयुक्त विकल्प है. बैंक पर आरबीआई ने 3 अप्रैल तक पाबंदी लगाई है.