Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
09-Mar-2020

1 अमेजॉन भारत का मोस्ट डिजायर्ड इंटरनेट ब्रांड चुना गया है. एक रिसर्च सर्वे के मुताबिक गूगल नंबर दो, फेसबुक नंबर 3 पर है. वहीं जोमैटो चौथे और ओला छठे नंबर पर है. 2 कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा कंपनी के निवेशकों का कर्ज वापस ना करने के चलते सेबी नया नियम लाने जा रही है. सुरक्षित ऋण पत्रों पर डिफॉल्ट के चलते सेबी वर्तमान नियमों की समीक्षा कर रही है. 3 होली से ठीक एक दिन पहले पेट्रोल की दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 23 से 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम 25 से 26 प्रति लीटर कम हुए हैं. 4 कोरोना के प्रकोप और यस बैंक संकट का असर बाजार में साफ दिख रहा है. सोमवार को सेंसेक्स 1,129 अंक की गिरावट के साथ 36,476 पर खुला. लेकिन इसके बाद भी सेंसेक्स में गिरावट लगातार जारी है. सेंसेक्स में 1,482 अंक की गिरावट दर्ज की गई इसी तरह निफ्टी भी 414 अंक की गिरावट के साथ 10,575 पर मौजूद है. 5 राजस्थान में इस बार आयकर वसूली में पिछड़ने के साथ नए आयकरदाता जोड़ने का लक्ष्य भी विभाग नहीं पा सका है. अब तक तय लक्ष्य के मुकाबले महज 40 फीसदी नए करदाता जोड़े गए हैं. केंद्रीय विभाग ने राजस्थान ईकाई की ढिलाई पर नाराजगी जताई है.