Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
25-Feb-2020

1 दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रसार की आशंका से वैश्विक बाजारों में छाई गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार अमेरिका के साथ व्यापारिक सौदों की आस में तेजी का साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134 अंकों की तेजी के साथ 40,497 अंकों पर खुला। एनएसई का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 11,838 अंकों पर खुला। 2 चीन में फैले कोरोनावायरस से दुनिया भर में विकास दर घटने की आशंकाओं के बीच सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. पहली बार सोना 43000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. चांदी के दाम भी 50000 रुपए किलो से अधिक हो गए हैं. 3 1 मार्च से देश भर में सभी तरह की लॉटरी पर 28ः की समान दर से जीएसटी लगेगा. राजस्व विभाग ने इस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जीएसटी की नई दर राज्य की संचालित और प्राधिकृत लॉटरी दोनों पर लागू होगी. 4 एक सवाल के जवाब में फ्यूचर डिकोडेड सीईओ कॉन्क्लेव में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है कि ट्रंप भारत में जो देख रहे हैं वह जिमी कार्टर, क्लिंटन यहां तक कि ओबामा के समय के भारत से बहुत अलग है. 1992 में भारत की अर्थव्यवस्था 30,000 करोड़ डॉलर थी आज यह तीन लाख करोड़ डॉलर की है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के हर कारोबारी में धीरूभाई या बिल गेट्स बनने की संभावना है, यही शक्ति भारत को अलग करती है. 5 कोरोना वायरस के डर से दुनिया भर के शेयर बाजार लगातार गिर रहे हैं. भारत में भी सेंसेक्स 807 अंक लुढ़क गया है. वहीं निफ्टी में भी 242 अंक की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स गिरने से निवेशकों की संपत्ति 3.17 लाख करोड़ रुपए कम हो गई है. वहीं रुपए की कीमत में भी लगातार गिरावट आ रही है. जबकि क्रूड आयल की कीमत में 3.62 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. इससे भारतीय बाजारों में पेट्रोल - डीजल की कीमतें अगले कुछ महीनों तक कम रह सकती हैं