Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
24-Feb-2020

1 मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वर्ष 2013 से 2018 के बीच दुनिया की तेजी से बढ़ती 50 रिटेल कंपनियों में टॉप पर रही है. इस लिस्ट में स्थान पाने वाली रिलायंस रिटेल भारत की एकमात्र कंपनी है. 2 चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है. दोनों देशों के बीच 1 वर्ष में 18ः व्यापार बढ़ गया है. 2018 - 19 में भारत - अमेरिका के बीच 8795 करोड़ डॉलर का व्यापार हुआ. 3 घरों में पाइप्ड गैस और वाहनों में सीएनजी इस्तेमाल करने वालों को अप्रैल में राहत मिल सकती है. नेचुरल गैस के दाम 25ः तक घटने का फायदा उपभोक्ताओं को भी मिलेगा. 4 कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से बाहर फैलने की खबरों से सोमवार को वैश्विक बाजार टूट गए. इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आई है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर खुला इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला 5 वाराणसी-इंदौर के बीच महाकाल एक्सप्रेस चलाने के बाद आईआरसीटीसी अब एक और महत्वपूर्ण रूट पर तेजस एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को इसकी सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है. नई तेजस ट्रेन नई दिल्ली से देहरादून के बीच वाया हरिद्वार चलेगी.